हम हमेशा भगवान से शिकायत करते रहते है
मुझे यें नहीं भी मिला वो नहीं मिला
एक बार रुकिए ज़रा थोड़ा सा पीछे जाइए
हम जिस भी जगह हो उस से बेहतर ही होंगे
मैं shure हूँ
फिर ये रोना धोना क्यों ?
कई लोग होंगे जो हम जैसा जीना चाहते हैं हम जैसा lifestyle चाहते है ? हम जैसा बनना उनका सपना होगा ज़िंदगी में सफल और खुशहाल रहने का मंत्र बताता हूँ –
दिन में एक बार उठने के बाद जरुर बोले – और देखे कैसे ज़िंदगी बदल जाएगी कुछ ही दिनों में नीचे लिखी लाइन को हम दो बार पढ़े एक बार पढ़े दूसरी बार आँखें बंद करके बोले — जादू देखे
आपका बहुत बहुत शुक्रिया प्रभु मुझे ज़िंदगी का
एक दिन और देने के लिए ।
सांस ले सकता हूँ
बोल सकता हूँ
चल सकता हूँ
सर पे छत है
खाने को खाना है
अच्छे लोग है जो मेरी फ़िकर करते है
मेरे सोचने का नज़रिया सबसे अलग है
मैं कल से आज बेहतर दिखता हूँ
मुझे यक़ीन है वो दिन ऐसा बहुत जल्द आने वाला मेरे सारे सपने पूरे होने वाले है क्योंकि मुझे ख़ुद पे विश्वास है
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
Thanks A lot univers ♥️