K RAJAN

Singer / Youtuber / Blogger

Meri Maa Ambika K Rajan Bhajan 

Meri Maa Ambika K Rajan Bhajan 

ये भजन या भेंट नहीं है मेरी ज़िंदगी की एक सच्चाई है 

माँ अंबिका देवी मंदिर जो की अंबाला शहर में है हमारे बड़े बताते  है ये मंदिर में माँ वैष्णो देवी एक रात यहाँ रुकी थी जब भैरो नाथ पीछे पड़ा था उसके बाद यहाँ माँ पिंडी रूप में है  हमारा पुराना घर मंदिर के सामने ही है जहाँ पे बचपन गुज़रा है मेरा मैंने शाम को इसी मंदिर के आँगन में खेलना दोस्तों के साथ शाम को कीर्तन होता है आज तभी  धीरे धीरे मेरा रुझान संगीत की तरफ़ गया कीर्तन सुन सुन के महिला मंडली  के साथ बैठना फिर संगीत लियास्कूल में आपने अगर वीडियो नहीं देखी ज़रूर देखे क्योंकि मेहनत करते रहना चाहिए ख़ुद पे और अपने ईश्वर पे विश्वास अटूट होना चाहिए मंज़िल ज़रूर मिलती है 

जय माता दी 

👇🏻👇🏻


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *